मुलाकात / मोदी से मिलने के बाद केजरीवाल बोले- दिल्ली दंगों में जो भी दोषी पाया जाए, उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच दिल्ली हिंसा और कोरोनावायरस के खतरों से निपटने को लेकर चर्चा हुई। केजरीवाल ने संसद भवन परिसर में मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और आगे ऐसे दंगे नहीं होने चाहिए। दंगे के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, चाहे वो किसी भी धर्म, पार्टी या चाहे कोई बड़ा व्यक्ति ही क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। जो भी कदम उठाए जाने की जरूरत है वो उठाए जाएंगे।


केजरीवाल ने कहा कि रविवार शाम को दिल्ली में हिंसा को लेकर जिस प्रकार की अफवाहें फैलाई गईं, जो दुखद है लेकिन इस पर दिल्ली पुलिस की ओर से जैसी तत्परता दिखाई गई वह काबिले तारीफ है। वहीं, कोरोनावायरस के खतरों से निपटने के लिए भी प्रधानमंत्री से बात हुई। दिल्ली में इसका एक मामला सामने आया है। दिल्ली में पांच साल विकास के लिए मोदी से सहयोग की मांग की जिस पर प्रधानमंत्री ने पूर्ण सहयोग देने की बात कही। 


दिल्ली हिंसा के पीड़ितों का कई अस्पतालों में इलाज चल रहा


दिल्ली में पिछले हफ्ते हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 47 हो चुकी है। करीब 200 लोग घायल हैं। इनका दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पिछले महीने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने और सीएम बनने के बाद केजरीवाल प्रधानमंत्री से पहली बार मिले। दोनों नेताओं की मुलाकात संसद में हुई। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में 62 सीटें जीती थीं।


शाह से मुलाकात कर चुके हैं केजरीवाल
दिल्ली चुनाव नतीजे के बाद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा था, “माननीय गृह मंत्री से अच्छी मुलाकात हुई। दिल्ली के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर हमने चर्चा की। हम दोनों ने तय किया है कि राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए हम मिलकर काम करेंगे।”


भाजपा को शिकस्त
दिल्ली चुनाव में आप ने कुल 70 में से 62 सीटें जीतीं। भाजपा को महज 8 सीटें मिलीं। कांग्रेस का लगातार दूसरी बार खाता भी नहीं खुल सका। खास बात ये है कि दिल्ली चुनाव में अमित शाह ने ही भाजपा की कमान संभाली थी। केजरीवाल ने भाजपा के कई नेताओं पर भड़काऊ भाषण का आरोप लगाया था। शाह ने कहा था कि भले ही उनकी पार्टी चुनाव हार गई हो लेकिन वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है।



Popular posts
कोरोनावायरस / दिल्ली में मिला संक्रमित व्यक्ति जिस फ्लाइट से आया, उसके क्रू मेंबर भी 14 दिन निगरानी में रखे जाएंगे
दमोह / छठवीं की छात्रा ने मोबाइल पर देख गाना सीखा, स्कूल में गाया तो दो लाख लोगों ने किया लाइक
कोरोनावायरस / हाई रिस्क वाले 11 देशों की यात्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगा तो भारत में भी द. कोरिया, ईरान, इटली जैसे हो सकते हैं हालात, सरकार ने सिर्फ 4 देशों के वीसा रद्द किए
बजट सत्र / दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस का हंगामा, सरकार होली बाद बातचीत को तैयार; सदन कल तक के लिए स्थगित