अमेरिका / मोदी से मिलने के बाद जकरबर्ग ने अपना फेसबुक प्रोफाइल बदल दिया था, डिजिटल इंडिया का समर्थन किया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया पर बराक ओबामा के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ये फॉलोअर्स सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने उन्हें कंपनी के हेडक्वाटर में बुलाया था। मोदी सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम 'डिजिटल इंडिया' के समर्थन में अपनी प्रोफाइल पिक्चर तक बदल डाली थी। सितंबर 2015 में जकरबर्ग ने मोदी को न्योता दिया था। वे कैलिफॉर्निया स्थित फेसबुक हेडक्वाटर में टाउन हॉल मीटिंग के लिए गए थे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। सोमवार रात 8.56 बजे पर ट्वीट किया, ‘‘सोच रहा हूं कि इस रविवार फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब से हट जाऊं। इस बारे में आपको बताऊंगा।’’ मोदी के ट्विटर पर 5.33 करोड़, फेसबुक पर 4.46 करोड़, इंस्टाग्राम पर 3.52 करोड़ और यू-ट्यूब पर 45 लाख फॉलोअर्स हैं।
 


जकरबर्ग  ने प्रोफाइल पर तिरंगा लगाया था 



  • मोदी से मुलाकात के ठीक कुछ देर पहले जकरबर्ग ने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी थी। इसके बाद मोदी ने और भारत में उनके कई प्रशंसकों ने अपनी फोटो बदल दी थी। जकरबर्ग ने तब फेसबुक पर तब लिखा था, ‘‘मैंने डिजिटल इंडिया के समर्थन में अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदली है, यह भारत सरकार की ग्रामीण समुदाय से इंटरनेट को जोड़ने और उन्हें ज्यादा से ज्यादा सेवाएं ऑनलाइन पहुंचाने की कोशिश है।’’ प्रोफाइल पिक्चर के ऊपर तिरंगा नजर आ रहा था।

  • टाउन हॉल मीटिंग में मोदी ने कहा था, ‘‘मुझे बहुत पढ़ने अवसर नहीं मिला। मेरी दुनिया कुछ शब्दों के इर्द-गिर्द घूमती रही, लेकिन सोशल मीडिया ने उस गैप को भर दिया।’’ मोदी के उस इवेंट के दौरान फेसबुक को 40 हजार से अधिक सवाल मिले थे, जिनमें से कुछ जकरबर्ग ने उनके सामने रखे।



Popular posts
कोरोनावायरस / दिल्ली में मिला संक्रमित व्यक्ति जिस फ्लाइट से आया, उसके क्रू मेंबर भी 14 दिन निगरानी में रखे जाएंगे
दमोह / छठवीं की छात्रा ने मोबाइल पर देख गाना सीखा, स्कूल में गाया तो दो लाख लोगों ने किया लाइक
कोरोनावायरस / हाई रिस्क वाले 11 देशों की यात्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगा तो भारत में भी द. कोरिया, ईरान, इटली जैसे हो सकते हैं हालात, सरकार ने सिर्फ 4 देशों के वीसा रद्द किए
बजट सत्र / दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस का हंगामा, सरकार होली बाद बातचीत को तैयार; सदन कल तक के लिए स्थगित
मुलाकात / मोदी से मिलने के बाद केजरीवाल बोले- दिल्ली दंगों में जो भी दोषी पाया जाए, उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए