दमोह / छठवीं की छात्रा ने मोबाइल पर देख गाना सीखा, स्कूल में गाया तो दो लाख लोगों ने किया लाइक






जबेरा ब्लाक के मिडिल स्कूल घाना मैली में शहीद दिवस पर कक्षा 6वीं की छात्रा कौशल्या अहिरवार द्वारा गाया गया देशभक्ति का एक मार्मिक गाना सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है। अब तक तकरीबन 2 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि छात्रा ने गीत बिना किसी संगीत के गाया है। गाने का वीडियो स्कूल के हेडमास्टर भूपसिंह व कुछ युवाओं ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद से निरंतर गाने को लाइक और शेयर किया जा रहा है। घाना मैली निवासी बारेलाल अहिरवार की कौशल्या तीसरे नंबर की बेटी है। बारेलाल दिल्ली में मजदूरी करते हैं।



बारेलाल तीन बेटियां और एक बेटा है, जो अपनी मां क्रांतिबाई के साथ गांव में ही रह रहे हैं। बड़ी पुत्री सीता 12वीं, मंजली बेटी प्रीति 10वीं, बेटा आशीष 8वीं और सबसे छोटी बेटी कौशल्या कक्षा 6वीं पढ़ती है। 30 जनवरी को घाना मैली मिडिल स्कूल में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसमें कौशल्या ने देशभक्ति पर आधारित मार्मिक गीत... एक बार सलामी दे दो... उन जवान के लिए...जो शहीद हुए हैं सरहद पर हिंदुस्तान के लिए... गाया था।


इस गायने का वीडियो सोशल साइट पर अपलोड होते ही इसे सुनने वाली की संख्या 25 फरवरी तक दो लाख के ऊपर पहुंच गई। हजारों लोगों ने गीत को शेयर भी किया। अभी भी गीत को देखने-सुनने वालों की संख्या बढ़ रही है। हैरानी की बात यह है गाने में दक्ष इन चारों बच्चों ने यह सब मोबाइल के यूट्यूब पर सुन और देखकर सीखा है। सोशल मीडिया में गीत वायरल होने के बाद कौशल्या को सम्मानित करने के लिए लोग उसके घर आ रहे हैं।








Popular posts
कोरोनावायरस / दिल्ली में मिला संक्रमित व्यक्ति जिस फ्लाइट से आया, उसके क्रू मेंबर भी 14 दिन निगरानी में रखे जाएंगे
कोरोनावायरस / हाई रिस्क वाले 11 देशों की यात्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगा तो भारत में भी द. कोरिया, ईरान, इटली जैसे हो सकते हैं हालात, सरकार ने सिर्फ 4 देशों के वीसा रद्द किए
बजट सत्र / दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस का हंगामा, सरकार होली बाद बातचीत को तैयार; सदन कल तक के लिए स्थगित
मुलाकात / मोदी से मिलने के बाद केजरीवाल बोले- दिल्ली दंगों में जो भी दोषी पाया जाए, उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए