इसरो / 16 मंजिला इमारत बराबर ऊंचे रॉकेट से लॉन्च होगा जीसैट-1 उपग्रह, 24 घंटे भारतीय उपमहाद्वीप की निगरानी करेगा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 5 मार्च को जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए जियो इमेजिंग सैटेलाइट यानी जीसैट-1 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर लॉन्च करेगा। जिस जीएसएलवी एफ-10 रॉकेट से इस सैटेलाइट को लॉन्च किया जाएगा, वह 16 मंजिला इमारत जितना ऊंचा है और इसका वजन 4,20,300 किलो है। इसरो के मुताबिक …